Vivo X Fold 5 , Vivo X200FE के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुयी जानकारी

चाइनीस स्मार्टफोन मेकर Vivo X के X Fold 5 और X200 FE को जल्दी भारत में लॉन्च किया जाएगा | कंपनी इन स्मार्टफोंस के प्रमुख फीचर्स की जानकारी दी है | X Fold 5 और X 200FE को चीन और जापान में पहले ही लाया जा चुका है | इनकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के जरिए की जाएगी |

BSNL ने अमरनाथ जाने वाले श्रधालुओ के लिए पेश किया स्पेशिअल यात्रा SIM

Vivo X Fold 5 , Vivo X200FE के लिए टिपस्टर का सुजाव

टिपस्टर अभिषेक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इन स्मार्टफोन के प्राइस इसको शेयर किया था | भारत में Vivo के X Fold 5 के 16GB के रैम और 512GB के स्टोरेज वाले एक मात्र वेरिएंट का कीमत 1,49,999 रुपए का हो सकता है | Vivo X200FE के16GB + 512GB का प्राइस 59,999 रुपए रखा जा सकता है |

Vivo X

Vivo X Fold 5 , Vivo X200FE के किंमत हुयी लीक

Vivo ने बताया है कि X Fold 5 और X200 FE को 14 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा | चीन में ला गये X Fold 5 में 6.53 इंच कवर डिस्प्ले और 8.03 इंच का इनर फ्लैक्सिबल पैनल है | इसके दोनों डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का हैइसमें जयेश ब्रांडेड ट्रिपल रियल कैमरा यूनिट दी गई है | X Fold 5 के 12GB के रैम और 256GB की स्टोरेज वेरिएंट वाले कीमत 6,499 युआन (लगभग 84,000 रुपए) , 12GB + 512GB का 7,999 युआन (लगभग 95,900रुपए) 16GB + 512GB का 8,499 युआन (लगभग 1,01,900) और 16GB + 1TB वेरिएंट का 9499 युवा (लगभग 1,14,000 रुपए) का है |

स्मार्टफोन के ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा , 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ है   | X फोल्ड 5 को व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे कलर में लाया जा सकता है |

Vivo X 200 FE की माइक्रो साइड से ही स्मार्टफोन को Amber Yellow , Frost Blue और Luxe Grey कलर्स में उपलब्ध कारण जाने का पता चला है | Vivo ने X200 FE के भारत में लॉन्च का टीजर दिया था | स्मार्टफोन में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है | इसमें मीडियाटेक डायमंड सिटी 9300 + चिपसेट होगा | यह स्मार्टफोन Funtouch OS 15 पर चलेगा | X200 FE ब्रांडेड ट्रिपल रियल कैमरा यूनिट दी जाएगी |

Vivo X

यह भी पढ़े : – Reliance Jio Down : जिओ यूजर्स परेशान , ना कॉल मिल रहा , ना इंटरनेट मिल रहा आखिर हुआ क्या है ?

Leave a Comment