AIRTEL IPTV Service : मात्र Rs. 699 में फुल स्पीड WI-FI , Ott App, 300+ TV चैनल और कई और चीजे

भारत देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने भारत के 2000 से भी ज्यादा शहरों में अपनी IPTV सर्विस को लांच कर दी गई है | कंपनी ने सर्विस लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा है कि यूजर्स को एयरटेल होम एंटरटेनमेंट में कई नई सहूलियत देने जा रही है |  जिसके तहत कस्टमर घर पर बड़े स्क्रीन पर कंटेंट का लाभ उठा सकता है , वह भी बिना किसी केबल कनेक्शन या सैटेलाइट सर्विस के बावजूद |आईए जानते हैं विस्तार से कंपनी की इस सर्विस के बारे में कैसे इसको कर सकते हैं इस्तेमाल और कैसे करेगी यह काम |

IPTV

KTM Duke 390 क्या जबरदस्त फीचर के साथ लांच की है , जानिये पूरी जानकारी

Airtel ने हाल ही में भारत के 2000 शहरों में अपनी IPTV सर्विस को लांच कर दी है | सर्विस के लांच होने के बाद यूजर्स घर बैठे अपने टीवी पर हर तरह के कंटेंट का लाभ उठा सकेंगे , खास तौर पर बड़े स्क्रीन पर भी हर तरह के कंटेंट का अनुभव इस सर्विस के माध्यम से लिया जा सकता है | इसमें ऑन – डिमांड स्विमिंग का भी विकल्प यूजर के पास होगा इसके लिए लोकल केबल कनेक्शन या सैटेलाइट सर्विस की कोई भी जरूरत नहीं होगी |

IPTV Service क्या है ?

IPTV यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन , जैसा के नाम से पता चलता है कि ऐसी टेलिविजन सर्विस जो इंटरनेट के माध्यम से कंटेंट उपलब्ध करवाती है | इसमें यूजर को ऑन – डिमांड , लाइव टीवी और मल्टीमीडिया स्ट्रीमिंग का एक्सेस सिर्फ एक सिंगल इंटरनेट  ब्रॉडबैंड कनेक्शन के माध्यम से मिल जाता है | सिर्फ टीवी पर ही नहीं यूजर अपने स्मार्टफोन , कंप्यूटर , टैबलेट आदि कई सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कंटेंट देख सकता है | IPTV वीडियो कंटेंट को डाटा पैकेट के रूप में ट्रांसमिट करने के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल(IP) नेटवर्क का इस्तेमाल करता है , जिसके बाद जिसमें रिकॉर्ड किया जाता है और दर्शन की स्क्रीन पर दिखाया जा सकता है |

IPTV

Vivo वालो का अभी तक का सबसे बड़ी RAM 12GB वाला स्मार्टफोन लांच होने वाले है , जानिये पूरी जानकारी यहाँ पर |

Airtel के IPTV सर्विस प्लान कितनी किंमत से शुरू होता है ?

Airtel की IPTV में यूजर को 29 OTT का एक्सेस भी दिया जाता है , जिसमें पॉपुलर एप्स जैसे कि Netflix , Apple tv+ , Amazon Prime Video , Sony Liv और zee5 भी शामिल है | इसमें 350 से ज्यादा टीवी चैनलों का भी एक्सेस दिया जाता है | ग्राहक को हाई स्पीड वाई-फाई (Wi-Fi) कनेक्टिविटी मिलती है | प्लान की कीमत Rs. 699 से शुरू है , जिसमें यूजर को 40 Mbps की स्पीड वाला वाई-फाई (Wi-Fi मिलता है , 26 OTT Apps का एक्सेस और 350 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस भी मिलता है |

Leave a Comment