भारत देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने भारत के 2000 से भी ज्यादा शहरों में अपनी IPTV सर्विस को लांच कर दी गई है | कंपनी ने सर्विस लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा है कि यूजर्स को एयरटेल होम एंटरटेनमेंट में कई नई सहूलियत देने जा रही है | जिसके तहत कस्टमर घर पर बड़े स्क्रीन पर कंटेंट का लाभ उठा सकता है , वह भी बिना किसी केबल कनेक्शन या सैटेलाइट सर्विस के बावजूद |आईए जानते हैं विस्तार से कंपनी की इस सर्विस के बारे में कैसे इसको कर सकते हैं इस्तेमाल और कैसे करेगी यह काम |

KTM Duke 390 क्या जबरदस्त फीचर के साथ लांच की है , जानिये पूरी जानकारी
Airtel ने हाल ही में भारत के 2000 शहरों में अपनी IPTV सर्विस को लांच कर दी है | सर्विस के लांच होने के बाद यूजर्स घर बैठे अपने टीवी पर हर तरह के कंटेंट का लाभ उठा सकेंगे , खास तौर पर बड़े स्क्रीन पर भी हर तरह के कंटेंट का अनुभव इस सर्विस के माध्यम से लिया जा सकता है | इसमें ऑन – डिमांड स्विमिंग का भी विकल्प यूजर के पास होगा इसके लिए लोकल केबल कनेक्शन या सैटेलाइट सर्विस की कोई भी जरूरत नहीं होगी |
IPTV Service क्या है ?
IPTV यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन , जैसा के नाम से पता चलता है कि ऐसी टेलिविजन सर्विस जो इंटरनेट के माध्यम से कंटेंट उपलब्ध करवाती है | इसमें यूजर को ऑन – डिमांड , लाइव टीवी और मल्टीमीडिया स्ट्रीमिंग का एक्सेस सिर्फ एक सिंगल इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन के माध्यम से मिल जाता है | सिर्फ टीवी पर ही नहीं यूजर अपने स्मार्टफोन , कंप्यूटर , टैबलेट आदि कई सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कंटेंट देख सकता है | IPTV वीडियो कंटेंट को डाटा पैकेट के रूप में ट्रांसमिट करने के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल(IP) नेटवर्क का इस्तेमाल करता है , जिसके बाद जिसमें रिकॉर्ड किया जाता है और दर्शन की स्क्रीन पर दिखाया जा सकता है |

Airtel के IPTV सर्विस प्लान कितनी किंमत से शुरू होता है ?
Airtel की IPTV में यूजर को 29 OTT का एक्सेस भी दिया जाता है , जिसमें पॉपुलर एप्स जैसे कि Netflix , Apple tv+ , Amazon Prime Video , Sony Liv और zee5 भी शामिल है | इसमें 350 से ज्यादा टीवी चैनलों का भी एक्सेस दिया जाता है | ग्राहक को हाई स्पीड वाई-फाई (Wi-Fi) कनेक्टिविटी मिलती है | प्लान की कीमत Rs. 699 से शुरू है , जिसमें यूजर को 40 Mbps की स्पीड वाला वाई-फाई (Wi-Fi मिलता है , 26 OTT Apps का एक्सेस और 350 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस भी मिलता है |