एक छोटी सी चीनी कंपनी डीपसीक ने एप्पल के एप स्टोर पर टॉप रैंक हासिल की ओर यूएस मे डाउनलोड मे chatgpt को भी पीछे छोड़ दिया। यह डीपसीक AI दुनिया का सबसे बड़ा AI माना जाता हे। डीपसीक ने chatgpt को भी अभी पीछे छोड़ दिया हे। Deepseek Ai को chatgpt के मुकाबले कम लागत मे बनाया गया हे। Deepseek Ai का जलवा पूरी दुनिया मे देखा गया । इस AI ने अमेरिकी शेयर बाजार को भी क्रैश कर दिया था।

पहले चैटजीपीटी आया,फिर इसके बाद जेमिनी,उसके बाद ग्रोक, लेकिन जब डीपसीक आया ओर आते ही इसने टेक इंडस्ट्री मे हलचल मचा दी।चीनी AI चटबॉट डीपसीक ने एप्पल के एप स्टोर पर रैंक हासिल किया ओर यूएस मे डाउनलोड मे चैटजीपीटी को भी पीछे छोड़ दिया हे। इससे इन्वेस्टर्स के माथे पर बल पड गए ओर एक दिन मे यूएस टेक दिग्गजों से 1 ट्रिलियन डॉलर का सफाया कर दिया।Appfigures data की माने तो , Deepseek Ai के डाउनलोड मे भारत हिस्सेदारी 15.6 फीसद हे।
Deepseek Ai केसे पहुचा डोनलोडिंग मे टॉप पर-
यह ऐप अमेरिका मे Android Play Store पर टॉप पोजीशन पर पहुच गया हे। सेंसर टावर रिसर्च की माने तो,लॉन्च के पहले 18 दिनों मे एप को 16 मिलियन डाउनलोड मिले हे। ओर एक बात आपको बता दे की एप लॉन्च होने के 18 दिनों मे OpenAi के ChatGPT को लॉन्च पर करीब 9 मिलियन डाउनलोड मिले थे। वही डीपसीक को इससे करीब दोगुना डाउनलोड किया गया हे।

Deepseek Ai किसने बनाया ओर इसका उदेश्य क्या हे
डीपसीक एआय (Deepseek Ai) का फाउंडर चीन देश हे ओर इस क्रांति के केंद्र मे डीपसीक के संस्थापक लियांक वेनफेग हे। लियांग वेनफेग 1980 के दशक के गवागड़ोग मे पाले बढ़े थे। उसके पिता एक प्राइमरी शाला के टीचर थे। उन्होंने चीन के सबसे पुराने ओर सर्वश्रेष्ठ रैंक वाले विश्वविध्यालयों मे से एक। ज़ोजियांग यूनिवर्सिटी मे ग्रेजुएशन ओर पीजी की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने कहा,”जब ओपनएआई के शुरुआती निवेशकों ने इसमे पेसा लगाया, तो वे निचित रूप से यह नहीं सोच रहे थे की उन्हे कितना रिटर्न मिलेगा। “
इसकी सबसे खास बात हे की डीपसीक को मात्र 5 से 6 मिलियन डॉलर मे बनाया गया हे,जो की चैटजीपीटी के मुकाबले काफी सस्ता हे। एक बात आपको बता दे की चैटजीपीटी को बनाने मे कई बिलियन डॉलर खर्च हुए थे। डीपसीक को पुराने कम्प्यूटिंग चीप की मदद से तैयार किया गया हे, क्योंकि यूएस मे चीन को इंपोर्ट किए जाने वाले एडवांस्ड चीप पर बेन लगा दिया था।
Deepseek Ai Key Features (मुख्य विशेषताए)
- Fast and accurate Search (तेज ओर सटिफ खोज) :- Deepseek AI, उपयोगकर्ता को बहुत बड़े डेटा सेट्स के भीतर से तेजी से ओर सही परिणाम प्राप्त करने की सुविधा प्रदान कर्ता हे।
- Smart Data Analysis (स्मार्ट डेटा एनालिसिस) :-यह AI विभिन्न प्रकार के डेटा का विश्लेषण कर्ता हे ओर उपयोगकर्ताओ को महत्वपूर्ण जानकारी ओर पेटन की पहवहाँ करने मे मदद कर्ता हे।
- Simple User Interface (साधारण उपयोगकर्ता इंटेरफेस) :-Deepseek Ai का इंटेरफेस उपयोगकर्ता के लिए सरल ओर संजने मे आसान हे, ताकि इसका उपयोग कोई भी कर सके ,चाहे उसे तकनीकी जानकारी हो या न हो।
- Customization (कस्टमाइजेशन) :- यह टूल विभिन्न प्रकार की खोज की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए कस्टमाइजेशनकी सुविधा प्रदान करता हे।
- Advanced AI Algorithms (आधुनीक AI ऐल्गोरिधम) :- Deepseek Ai के भीतर उपयोग किए गए ऐल्गोरिधम नए ओर उन्नत होते हे, जो इसे अधिक प्रभावी ओर सक्षम बनाते हे ।
Deepseek Ai Benefits(लाभ)
- Deepseek Ai डेटा को जल्दी ओर सही तरीके से खोजना ओर विश्लेषण करना सुनीचीत कर्ता हे, जिससे समय की बचत होती हे ओर निर्णय प्रक्रिया तेज होती हे।
- यह AI बड़े डेटा सेट्स को विश्लेषण करके महत्वपूर्ण पेटन ओर रुझान को पहचानने मे मदद करता हे।
- DeepSeek AI की मदद से शोध और डेटा विश्लेषण की प्रक्रिया को स्वचालित किया जा सकता है, जिससे समय और संसाधनों की बचत होती है, जो अंततः लागत में कमी लाती है।
- DeepSeek AI डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को उच्च प्राथमिकता देता है।