Hyundai Creta 2025 : ह्युंडाई क्रेटा में ये नए अपडेट , फीचर और दो नए मॉडल का पेश किया गया

Hyundai ने अपनी पोप्युलर एसयुवी(SUV) की क्रेटा कार को 2025 मॉडल में नए बदलाव किये गये है | इस नए बदलाव में EX(O) और SX premium के नाम से दो नए वेरिएंट जोड़े गये है | इसके साथ ही Hyundai Creta टॉप-एंड SX(O) ट्रिम में भी नए फीचर डाले गये है | जिससे कार ज्यादा एडवांस और प्रीमियम जेसी बन गयी है |

Hyundai Creta

Hyundai Creta के शानदार इंजन विकल्प , पॉवर और ट्रांसमिशन

क्रेटा अभी के समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कर है | नए मॉडल के लांच के बाद ह्युंडाई ने 12 लाख यूनिट्स बेच चुकी है | यह क्रेटा एसयुवी तीन अलग अलग इंजन आप्शन के साथ आती है , जिसमे सबसे ज्यादा पोपुलर 1.5 लीटर टर्बो इंजन है , जो सिर्फ ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन(DCT) के साथ उपलब्ध है | क्रेटा का 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन 114 hp और 250Nm का टोर्क जनरेट करता है | यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड टोर्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है | वही , 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल T-GDI इंजन 160 bhp का पॉवर और 253 Nm का टोर्क देता है और इसे ही 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है |

Hyundai Creta

Hyundai Creta SX(O) की किंमत और फीचर

Hyundai Creta अ नया EX(O) वेरिएंट EX त्रिम्म से उपर रखा गया है | इस वेरिएंट की कार की पेट्रोल वर्जन की किंमत करीब 13 लाख रुपए और डीजल वर्जन की किंमत करीबन 14 लाख रुपए रखी गयी है | डीजल आटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की किम्मत करीब 16 लाख रुपए के आसपास है | इस वेरिएंट में फीचर की बात की जाए तो पनारोमिक सनरूफ और LED केबिन लाइट है , जिससे कार को और भी प्रीमियम बनाया गया है |

Hyundai Creta के बारे में अधिक जानकारी यहाँ क्लिक करके प्राप्त करे

Hyundai Creta

Hyundai Creta SX Premium वेरिएंट की खासियत और किंमत

SX और SX(O) वेरिएंट की बिच में नया वेरिएंट SX PREMIUM लाया गया है | पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इस कार की किम्मत करीब 16 लाख रुपए से थोड़ी ज्यादा रखी गयी है | अगर आप IVT ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट को चुनते है , तो यह कार करीब 17 लाख रुपए से कुछ ज्यादा में मिलेगी | डीजल वेरिएंट की किम्मत करीब 17.75 लाख रुपए से शुरू होती है | लेकिन इस वेरिएंट में डीजल इंजन के लिए आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है |

SX Premium वेरिएंट में कई प्रीमियम फीचर जोड़े गये है | जिसमे वेंतिलेटेड फ्रंट सीट्स , 8-v पॉवर एडजस्टबल ड्राईवर सीट , बॉस का 8 स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम , और लेदरेट सीट स्कूप्ड अपहोल्स्ट्री दी गयी है , जिससे सफ़र और भी आरामदायी हो जाती है |

अब 3 CNG कार की सफ़र हुयी और आरामदायी , जानिये पूरी जानकारी यहाँ क्लिक करके |

Hyundai Creta 2025 में क्या बदलाव आये है ?

Hyundai Creta 2025 में दो नए वेरिएंट को ऐड किया गया है , और सभी मॉडल में नए-नए फीचर को ऐड किये गये है |

Hyundai Creta SX Premium वेरिएंट की खासियत क्या है ?

SX Premium वेरिएंट में वेंतिलेटेड फ्रंट सीट्स , 8-v पॉवर एडजस्टबल ड्राईवर सीट , बॉस का 8 स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम , और लेदरेट सीट स्कूप्ड अपहोल्स्ट्री दिया गया है |

Leave a Comment