Nothing Phone 3a एक नया ओर बजट-फ़्रेंडली स्मार्टफोन हे जो Nothing कंपनी द्वारा लॉन्च किया जा रहा हे। यह फोन Nothing Phone (3) सीरीज का एक हिस्सा हे ओर इसे मिड-रेंज मार्केट मे एक सस्ता विकल्प प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया हे।Nothing ग्लोबल ओर भारतीय बाजार मे अपने बाजार मे अपने दो नए स्मार्ट फोन को लॉन्च करने वाली हे। ये दोनों ही फोन 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। इस फोन की एक खास बात ये हे की Nothing के प्रीमियम डिजाइन ओर फीचर को एक किफायती कीमत पर पेश कर्ता हे।

Nothing Phone अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला हे। कंपनी Nothing Phone 3a ओर Phone 3a Pro को अगले महीने यानि की 4 मार्च को लॉन्च करेंगी। इन नथिंग स्मार्टफोन का एक प्रोमो विडिओ हुआ हे लीक ,जिसमे कुछ सॉफ्टवेयर ओर हार्डवेयर की स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिल गई हे। कुछ वक्त पहले इस सीरीज का एक रेडर स्मार्टफोन भी लीक हुआ हे। Nothing Phone 3a ओर Nothing 3a Pro फीचर के मामले मे कुछ समानता देखने को मिल सकती हे। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत ओर फीचर लीक हुए हे। आइए जानते हे इस फोन की सब डिटेल्स
Nothing Phone 3a का प्रोमो विडिओ हुआ लीक
Nothing Phone 3a का एक लीक हुआ प्रोमो विडिओ ओनलाइन सामने आया हे, जिससे इसके डिजाइन ओर फीचर के बारे मे कुछ दिलचस्प जंकारिया सामने आई हे। यह विडिओ Nothing के आगामी बजट-फ़्रेंडली स्मार्टफोन की एक झलक दिखाता हे। Nothing ब्रांड का प्रोमो विडिओ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Arsene Lupin नाम के यूजर ने शेयर किया हे। लीक विडिओ से साफ हे की स्टेंडर्ड मॉर्डल ओर प्रोमो मोडेल के डिजाइन मे काफी अंतर होगा। खासकर दोनों स्मार्टफोन का केमेरा मॉडुल काफी अलग होगा। हलकी इस बार भी ब्रांड ने ट्रांसपेरेंट ओर Glyph इंटेरफेस देंगी।

Nothing टेक कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस के बारे मे आधिकारिक घोषणा नहीं की हे। हालांकि,कुछ रेपोर्ट्स ओर लिक्स मे कहा गया हे की Nothing 3a एक बजट-फ़्रेंडली स्मार्टफोन हो सकता हे,जो Nothing 2a का उतराधिकारी होगा। लीक हुए प्रोमो विडिओ मे साफ दिख रहा हेकी स्मार्टफोन मे एक एडिशनल बटन दी गई हे इसमे iPhone जैसी एक्शन बटन मिलेंगी। इस बटन का इस्तेमाल वॉयस अससिस्टेंट लॉन्च या Assential Space फीचर ऐक्टिव करने के लिए किया जा सकता हे।
Nothing Phone 3a के फीचर्स ओर स्पेसिफिकैशन
- डिस्प्ले :
6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले
120 Hz रिफ्रेश रेट
HDR10+ सपोर्ट
Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन - प्रोसेसर :
Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2 या MediaTek Dimensity 8200
Adreno GPU - रैम ओर स्टोरेज :
8 GB /12 GB रैम
128 GB / 256 GB इंटरनल स्टोरेज (UFS 3.1) - बैटरी :
5000 mAh बैटरी
65W फास्ट चार्जिंग
15W वायरलेस चार्जिंग - कनेक्टिविटी :
5G सपोर्ट
Wi-Fi 6E
Bluetooth 5.3
NFC
USB Type-C - ऑपरेटिंग सिस्टम :
Nothing OS 2.5 (Android 14 पर आधारित) - कैमेरा :
रियल कैमेरा :
50MP प्राइमरी सेंसर (Sony IMX890)
12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
8MP टेलीफोटो लेंस
फ्रंट कैमेरा :
32MP सेल्फ़ी कैमेरा - डिजाइन :
ट्रांसपेरेंट बैक पैनल (Nothing का सिग्नेचर डिज़ाइन)
एल्यूमीनियम फ्रेम
IP54 वाटर ओर डस्ट रेजिसटेंस - अन्य फीचर्स :
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
स्टीरियो स्पीकर्स
डुअल सिम सपोर्ट
ग्लाइकोमीटर सेंसर

Nothing Phone 3a की कितनी होगी कीमत
Nothing Phone 3a ओर Nothing Phone 3a Pro दोनों मे 5000 mAh की बैटरी मिलती हे। रिपोर्ट की माने ,तो स्टेंडर्ड मोडेल के 8GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (लगभग 31,600 रुपये) हो सकती हे। Nothing Phone (3a) की कीमत (अगर यह मॉडल रिलीज़ होता है) भारत में लगभग ₹30,000 से ₹35,000 के बीच हो सकती है। यह कीमत इसके फीचर्स और मार्केट पोजिशनिंग पर निर्भर करेगी।
कीमत का अनुमान :
- बेस वेरिएंट (8GB RAM + 128GB स्टोरेज): ₹30,000 से ₹32,000
- हाई-एंड वेरिएंट (12GB RAM + 256GB स्टोरेज): ₹33,000 से ₹35,000