Vivo T4 5G अगले सप्ताह में होगा इंडिया में लॉन्च , डिस्प्ले होगा 6.67 इंच का , जानिए पूरी जानकारी

चाइनीस स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo T4 5G जल्दी देश में लॉन्च किया जाएगा | इसमें बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा |  स्मार्टफोन में कार्ड कर्वेड डिस्प्ले दिया जा सकता है | T4 5G में स्नैपड्रेगन चिपसेट हो सकता है | कंपनी ने इसके डिजाइन और कलर्स के विकल्पों का टीजर दिया है | 

Samsung Galaxy M56 5G भारत में 17 अप्रैल को होगा लॉन्च ,पिछले मॉडल से होगा 30% होगा स्लिम , जाने पूरी जानकारी

Vivo T4 5G

Vivo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था कि t4 5G को 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा | इसके प्रमोशन पोस्ट में यह स्मार्टफोन सर्कुलर कैमरा यूनिट के साथ दिख रहा है | इसमें दो कैमरा और एक एलइडी लाइट मिलेगा | जिसमें यह ग्रीन और ग्रे कलर में अवेलेबल होगा | यह स्मार्टफोन का कार्ड कर्वेड डिस्प्ले बहुत स्लिम बैलेंस और फ्रंट कैमरा के लिए केंद्र में होल पॉइंट्स स्लॉट के साथ आएगा | इसके दाए कोने पर पावर बटन और वॉल्यूम रोकर दिए गए हैं |  इसकी बिक्री इ-कॉमर्स साइट अमेजॉन , फ्लिपकार्ट और देश में विवो के स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर के जरिए जारी की जाएगी |

Vivo T4 5G : कैमरा और सिक्यूरिटी डिटेल्स

स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी फीचर्स भी हो सकते हैं | Vivo t4 5G में 6.67 इंच का Amoled डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5000 नीटस तक के पिक ब्राइटनेस लेवल के साथ आ सकता है | इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7S gen 3 दिया जा सकता है | इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है | Vivo t4 5G में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है | और यह फोन में फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है |

Vivo T4 5G

Oneplus 13T डिजाईन का लॉन्च से पहले हुआ खुलासा , क्या होगा इसबार नया जानिए

अभी ही , Vivo ने भारत में V50e को लांच किया था | स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है | इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ड्यूल रियल कैमरा यूनिट है | कंपनी ने फरवरी में भी 15 को देश में पेश किया था  | स्मार्टफोन के 8GB के RAM और 128GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 28,999 रुपए और 8GB + 256 GB का 30,999 रुपए है | इसकी बिक्री 17 अप्रैल से  ईvivo t4 5g storage-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन फ्लिपकार्ट और Vivo के इ-स्टोर के जरिए जारी की जाएगी | इसके लिए अपनी बुकिंग शुरू हो गई है स्मार्टफोन को पर्ल वाइट और सैफायर ब्लू कलर्स में उपलब्ध करवाया गया है |

2 thoughts on “Vivo T4 5G अगले सप्ताह में होगा इंडिया में लॉन्च , डिस्प्ले होगा 6.67 इंच का , जानिए पूरी जानकारी”

  1. The website design looks great—clean, user-friendly, and visually appealing! It definitely has the potential to attract more visitors. Maybe adding even more engaging content (like interactive posts, videos, or expert insights) could take it to the next level. Keep up the good work!

    Reply
  2. The design is impressive and very intuitive—great job on making it user-friendly! Adding some interactive elements could really boost engagement. I also think expert insights would provide valuable content for visitors. It’s clear a lot of effort went into this. Have you considered conducting user surveys to gather feedback for further improvements?

    Reply

Leave a Comment