Vivo T4 5G अगले सप्ताह में होगा इंडिया में लॉन्च , डिस्प्ले होगा 6.67 इंच का , जानिए पूरी जानकारी

चाइनीस स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo T4 5G जल्दी देश में लॉन्च किया जाएगा | इसमें बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा |  स्मार्टफोन में कार्ड कर्वेड डिस्प्ले दिया जा सकता है | T4 5G में स्नैपड्रेगन चिपसेट हो सकता है | कंपनी ने इसके डिजाइन और कलर्स के विकल्पों का टीजर दिया है | 

Samsung Galaxy M56 5G भारत में 17 अप्रैल को होगा लॉन्च ,पिछले मॉडल से होगा 30% होगा स्लिम , जाने पूरी जानकारी

Vivo T4 5G

Vivo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था कि t4 5G को 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा | इसके प्रमोशन पोस्ट में यह स्मार्टफोन सर्कुलर कैमरा यूनिट के साथ दिख रहा है | इसमें दो कैमरा और एक एलइडी लाइट मिलेगा | जिसमें यह ग्रीन और ग्रे कलर में अवेलेबल होगा | यह स्मार्टफोन का कार्ड कर्वेड डिस्प्ले बहुत स्लिम बैलेंस और फ्रंट कैमरा के लिए केंद्र में होल पॉइंट्स स्लॉट के साथ आएगा | इसके दाए कोने पर पावर बटन और वॉल्यूम रोकर दिए गए हैं |  इसकी बिक्री इ-कॉमर्स साइट अमेजॉन , फ्लिपकार्ट और देश में विवो के स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर के जरिए जारी की जाएगी |

Vivo T4 5G : कैमरा और सिक्यूरिटी डिटेल्स

स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी फीचर्स भी हो सकते हैं | Vivo t4 5G में 6.67 इंच का Amoled डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5000 नीटस तक के पिक ब्राइटनेस लेवल के साथ आ सकता है | इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7S gen 3 दिया जा सकता है | इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है | Vivo t4 5G में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है | और यह फोन में फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है |

Vivo T4 5G

Oneplus 13T डिजाईन का लॉन्च से पहले हुआ खुलासा , क्या होगा इसबार नया जानिए

अभी ही , Vivo ने भारत में V50e को लांच किया था | स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है | इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ड्यूल रियल कैमरा यूनिट है | कंपनी ने फरवरी में भी 15 को देश में पेश किया था  | स्मार्टफोन के 8GB के RAM और 128GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 28,999 रुपए और 8GB + 256 GB का 30,999 रुपए है | इसकी बिक्री 17 अप्रैल से  ईvivo t4 5g storage-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन फ्लिपकार्ट और Vivo के इ-स्टोर के जरिए जारी की जाएगी | इसके लिए अपनी बुकिंग शुरू हो गई है स्मार्टफोन को पर्ल वाइट और सैफायर ब्लू कलर्स में उपलब्ध करवाया गया है |

Leave a Comment