Apple की मैन्युफैक्चरिंग को भारत मे दोगुनी करेगी Apple की सप्लायर Foxconn

Apple का प्रमुख सप्लायर Foxconn भारत मे iPhone की मैन्युफैक्चरिंग को दोगुना करने की योजना बना रही है। Foxconn के द्वारा यह कदम भारत मे अपने उत्पादन क्षमताओ को बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है, ताकि iPhone की मांग को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके । इस कदम का उदेश्य Apple के उत्पादन की आपूर्ति की आपूर्ति शृंखला को भारत मे मजबूती से स्थापित करना है। पिछले कुछ वर्षों मे अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone की भारत मे मैन्युफैक्चरिंग तेजी से बढ़ी है।एप्पल की कॉन्ट्रेक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn ने पिछले वर्ष देश मे लगभग 1.2 करोड़ आईफोन्स की असेंबलिंग की थी।

Apple

यह भी पढ़े : POCO का C71 6.88 इंच के डिस्प्ले के साथ इस सप्ताह होगा लॉन्च

Foxconn ने भारत मे अपने उत्पादन बढ़ाने के लिए कई योजनाओ पर काम करना शुरू किया है। यह भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का भी हिस्सा है,जिसके तहत विदेशी कंपनियों को भारत मे उत्पादन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। Foxconn का भारत मे उत्पादन बढ़ाने से स्थानीय रोजगार मे भी वृद्धि होने की संभावना है ओर इसके साथ ही भारत को वैश्विक स्मार्टफोन बाजार मे एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने का मौका मिल सकता है।

Apple की मैन्युफैक्चरिंग ओर इनवेस्टमेंट

हाल ही मे एक रिपोर्ट मे कहा गया था की ऐपल की योजना देश मे AirPods , MacBook ओर iPad की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू करने की है। एप्पल की योजना फॉक्सकॉर्न हे हैदराबाद के प्लांट मे एक्सपोर्ट के लिए Airpods की मैन्युफैक्चरिंग करने की है। कंपनी ने चीन मे अपनी मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा शिफ्ट करने की योजना बनाई है। देश मे कंपनी के वायरलेस ईयरफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग इसमे एक महत्वपूर्ण कदम होगा। फॉक्सकॉर्न ने लगभग दो वर्ष पहले हैदराबाद मे एयरपॉड्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए लगभग 40 करोड़ डॉलर के इनवेस्टमेंट को स्वीकृति दी थी।

Apple

भारत सरकार की ‘ मेक इन इंडिया ‘ पहल ओर उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजनाओ के कारण ,Foxconn ओर अन्य आपूर्तिकर्ता भारत मे अपने उत्पादन आधार का विस्तार करने मे रुचि रखते है। इससे भारत को एक वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्र के रूप मे स्थापित करने मे मदद मिल रही है। इसके अतिरिक्त , Tata Electronics ने भी Apple के लिए iPhone असेंबली मे कदम बढ़ाए है,जिससे Foxconn के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। Tata ने Wistron ओर Pegatron से भारतीय सयन्त्र खरीदे है, जिससे भारत मे Apple उत्पादों की असेंबली क्षमता मे वृद्धि हुई है।

कर्नाटक सरकार ने फॉक्सकॉर्न कंपनी को हाल ही मे 6970 करोड़ रुपीए का इंसेटिव दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड  मैन्युफैक्चरिंग(ESDM) सेक्टर के लिए राज्य सरकार की स्पेशल स्कीम के तहत यह इंसेटिव दिया गया है। फॉक्सकॉर्न के पास चीन मे भी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स है।फरवरी मे लॉन्च किए गए एप्पल अफोर्डेबल iPhone 16e की भारत मे असेंबलिंग शुरू हो गई है। यह लगभग तीन वर्ष पहले पेश किए गए iPhone SE की जगह लेगा।

Leave a Comment