Vivo ने इंडिया में लॉन्च किया V50e , ड्यूल रियर कैमरा यूनिट , जानिए प्राइस

चाइनीस स्मार्ट फोन मेकर कंपनी वो ने भारत में गुरुवार को Vivo V50e लॉन्च किया है | स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डायमंड सिटी 7300 दिया गया है | इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ ज्वेलरी कैमरा यूनिट है | कंपनी ने फरवरी में V50 को देश में पेश किया था | 

Tecno जल्द आ रहा है Pova सीरीज के साथ , टीजर विडियो हुवा लीक,क्या नया हो सकता है इस फ़ोन में जानिए पूरी जानकारी

Vivo V50e का इंडिया में प्राइस

स्मार्टफोन के 8GB RAM  + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 28,999 रुपए है | और 8GB RAM +  256 GB का 30,999 रुपए है | इसकी बिक्री 17 अप्रैल से ई-कॉमर्स कंपनी Amazon , Flipkart और देश में Vivo के ई स्टोर के जरिए जारी की जाएगी | इसके लिए प्री बुकिंग शुरू हो गई है | स्मार्टफोन को पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराया गया है |

Vivo

Vivo V50e के फीचर और स्पेसिफिकेशन

यह फोन 6.77 इंच फुल एचडी प्लस क्वाड कर्वेड डिस्प्ले ,120 Hz तक के रिफ्रेश रेट 300 Hz टच सैंपलिंग रेट और 1800 निट्स की पिक ब्राइटनेस लेवल के साथ है | स्मार्टफोन के डिस्प्ले के लिए डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन है | स्मार्टफोन में 8GB का LPDDR4X RAM और 256 GB तक की UI 2.2 स्टोरेज है | यह एंड्रॉयड पर बेस्ड Funtouch OS15 पर चलता है | इसके तीन वर्ष के लिए OS अपग्रेड और 4 वर्ष के लिए सिक्योरिटी अपग्रेड उपलब्ध करवाएंगे जाएंगे | 

इसकी ड्यूल रियल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन(OIS) के लिए सपोर्ट और f1/1.79 एपर्चर के साथ है | इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 116 डिग्री फील्ड का व्यू के साथ है |इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है | स्मार्टफोन की बैटरी 5600 mAh की है और 90 Watt का वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है |

Vivo

इसमें सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है | V50e में कनेक्टिविटी के लिए 4G , 5G Wi-Fi , Blutooth, GPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के विकल्प है | स्मार्ट फोन का भार लगभग यानी कि वजन लगभग 186 ग्राम का है | वो का X200 अल्ट्रा भी इस महीना लॉन्च किया जाएगा | इसके साथ X200s को भी लाया जाएगा | X200 अल्ट्रा में 6.82 इंच का क्वाड कर्वेड BOE LTPO डिस्प्ले हो सकता है |

यह भी पढ़े :- Realme Narzo 80 Pro 5G अब भारत में 12 GB RAM और 6000 mAh के साथ लॉन्च , जानिए किंमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top